Joe Root becomes first English Batsman to hit 4 century against Sri Lanka| Oneindia Sports

2021-01-24 76

भारतीय गेंदबाजों के लिए बुरी खबर है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का प्रचंड फॉर्म जारी है. जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट मैच में भी शतक लगा दिया है. ये उनके करियर का 19वां शतक और श्रीलंका के खिलाफ कुल चौथा शतक है. आपको बता दें, उन्होंने पिछले मैच में भी शानदार 228 रनों की पारी खेली थी. जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक महज 139 गेंदों और 14 चौके के दम पर पूरा किया. इस शतक के साथ ही जो रूट ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. ये उनके टेस्ट करियर का 19वां शतक रहा, जबकि सीरीज में जमाया लगातार दूसरा और श्रीलंका के खिलाफ जमाया चौथा टेस्ट शतक था. इसी के साथ वो श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज बन गए हैं.



England captain Joe Root fought hard to keep his team in contention in the second cricket test against Sri Lanka by posting his 19th century on Sunday. England reached 181 for four at lunch on day three to trail Sri Lanka by 200 runs in the first innings. Root was unbeaten on 105 at lunch off 153 balls with 14 boundaries. He was well supported by Jos Buttler, who was 30 not out. The fifth-wicket partnership was 49 runs. Having walked in to bat with England at seven runs for two wickets, Root had raced to 67 on day two as England reached 98 for two at stumps on Saturday.



#JoeRoot #SLvsENG #GalleTest